World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी ये 10 टीमें, नीदरलैंड ने क्वालीफाई कर रचा इतिहास
Cricket World Cup 2023: भारत में अक्टूबर माह से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, जिसमें प्रत्येक टीम अपना दबदबा कायम करने के इरादे से उतरेगी तथा प्रत्येक टीम विश्व चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी जान झोंक देगी। वहीं भारत के सामने चुनौती होगी कि वह अपने घर में हो रहे वर्ल्ड कप की मेजबानी करते समय खुद विश्व चैंपियन बनकर वर्ल्ड कप को अपने ही घर में रहने दे और तीसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम करें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भारत करेगा World Cup 2023 की मेजबानी:
सन 2011 में आखिरी बार भारत में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तथा सन 2011 में ही भारत आखिरी बार विश्व चैंपियन रहा था। एक बार फिर भारत के पास मौका है कि वह अपने घर में अपना दबदबा कायम रखें और अन्य सभी टीमों को धूल चटा कर एक बार फिर क्रिकेट की विश्व चैंपियन टीम बने। भारत की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर है लेकिन भारत के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी।
यह 10 टीमें होंगी World Cup 2023 का हिस्सा:
भारत में होने जा रहे क्रिकेट World Cup 2023 में मात्र कुछ ही दिनों का समय शेष है। तमाम खिलाड़ियों सहित क्रिकेट के फैंस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और क्रिकेट का कुमार एक बार फिर लोगों के सर चढ़कर बोलेगा। इंतजार है तो बस अक्टूबर माह का, क्योंकि 4 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

क्वालीफायर्स मुकाबले खेल कर श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि वह अजीबोगरीब तरीके से अपने क्वालीफायर के मुकाबले हारकर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
Also Read :World Cup 2023: विश्व कप के 48 वर्षों के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा
दूसरी तरफ नीदरलैंड ने पांचवी बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं कौन सी दृष्टि में क्रिकेट World Cup 2023 का हिस्सा होंगी….
- भारत(मेज़बान)
- ऑस्ट्रेलिया
- बांग्लादेश
- पाकिस्तान
- इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड
- अफगानिस्तान
- दक्षिण अफ्रीका
- श्रीलंका
- नीदरलैंड्स
नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराकर वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई:
नीदरलैंड की टीम ने अपने अंतिम क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर World Cup 2023 में धमाकेदार एंट्री की है। जिससे नीदरलैंड का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा तथा वह किसी भी टीम के साथ उलटफेर कर सकती है एवं किसी भी टीम का समीकरण बिगाड़ सकती है। नीदरलैंड की टीम ने स्कॉटलैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले भी नीदरलैंड 4 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुका है।
नीदरलैंड ने इससे पहले सन 1996, 2003, 2007 और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुका है। जिससे यह साबित होता है कि नीदरलैंड को कमजोर आंकना किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और वह किसी भी टीम का समीकरण बिगाड़ने में सक्षम है।
भारत के सामने होगी कड़ी चुनौती:
भारत के सामने क्रिकेट World Cup 2023 में कड़ी चुनौती होगी क्योंकि एक तो भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है एवं पिछले 2 वर्ल्ड कप में भारत महत्वपूर्ण मुकाबलों में हार कर खिताब से चूक गया था लेकिन इस बार भारत अपने देश की धरती पर पूरी मेहनत के साथ वर्ल्ड कप अपने नाम करना चाहेगा।
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड पाकिस्तान न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों की चुनौती होगी। जिसे पार करना कोई आसान काम नहीं है परंतु भारत ने यह काम पहले करके दिखाया है इसलिए भारत के खिलाड़ियों के लिए एक बार फिर अच्छा मौका है कि वह अपने देश को एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका दें।
वेस्टइंडीज पहली बार नहीं खेलेगा क्रिकेट World Cup:
क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशा की बात यह है कि इस बार क्रिकेट World Cup 2023 में वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल पाएगी। वेस्टइंडीज अपने क्वालीफायर मुकाबलों में हार कर क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है जिससे फैंस को कुछ हद तक निराशा जरूर होगी क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी अपने फैंस का मनोरंजन करने में कभी नहीं चूकते हैं। परंतु इस बार क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज टीम के बिना ही देखना होगा क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम का क्वालीफायर मुकाबलों में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जिससे कारण वेस्टइंडीज टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया।