WhatsApp स्पैम कॉल पर भी मिलेगा Truecaller का सपोर्ट,जानिए स्कैमिंग से कैसे बचें

Truecaller New Feature Update: दुनिया में आज के समय में स्पैम कॉल नई समस्या बनकर बहुत लोगों को परेशान कर रही है। स्पैम कॉल के जरिए बहुत से लोगों के बैंक अकाउंट से रुपए गायब हो जाते हैं तो बहुत से लोग स्पैमिंग का शिकार हो जाते हैं। हमारे देश भारत में भी यह समस्या उच्च स्तर पर चल रही है। स्पैम कॉल से बचने के लिए Truecaller ने फोन कॉल करिए तो पहले से ही सुविधा दे दी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

WhatsApp Truecaller

जिस नए नंबर से कॉल आने पर हमारे एंड्रॉयड फोन पर ट्रूकॉलर के जरिए उस नंबर की आईडी का नाम मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिखने लगता है। किंतु अब स्पैमिंग करने वाले लोगों ने फोन कॉल को छोड़कर व्हाट्सएप पर स्पैम कॉल के जरिए लोगों को फंसाना शुरू कर दिया है। इस समस्या को देखते हुए Truecaller व्हाट्सएप स्पैम कॉल के लिए नया verson अपलोड करने जा रहा है।

मई के अंतिम सप्ताह तक आएगा Truecaller का नया फीचर :

Truecaller के मुख्य अधिकारी एलन ममेदी (Alan Mamedi) द्वारा बताया गया कि व्हाट्सएप स्पैम कॉल फीचर अभी बीटा फेज में है, मई माह के अंतिम सप्ताह में इस नए फीचर के आने की पूरी उम्मीद है। इसने फीचर के जरिए व्हाट्सएप पर आने वाली स्पैम कॉल किया आईडेंटिटी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा एवं फर्जीवाड़े से बचाव किया जा सकेगा।


Also Read: Amazon Great Summer Sale: iPhone 14 plus हुआ 14000 रूपये सस्ता, जल्दी करें


Truecaller की खास रिपोर्ट:

Truecaller की खास रिपोर्ट के अनुसार भारत एवं भारत के आसपास के देशों में टेलीमार्केटिंग एवं स्कैमिंग कॉल लगातार बढ़ रहे हैं, अगर औसतन देखा जाए तो प्रत्येक User को एक माह में लगभग 17 स्पैम कॉल मिलते हैं। जिस से बचाव के लिए ट्रूकॉलर अपना एक नया फीचर अपलोड करने जा रहा है। जिससे इस समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।


Also Read: Nokia 7610 Pro Max: Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता एवं दमदार 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स


स्पैमर कैसे बनाते हैं लोगों को अपना शिकार:

स्पैम कॉल के जरिए लोड करने वाले स्पैमर लोगों को नेटवर्क ऑपरेटर बन कर कॉल करते हैं, और लोगों से एक नंबर डायल करने को कहते हैं जैसे ही वह व्यक्ति उनका बताया हुआ नंबर डायल करता है तो उस व्यक्ति के अकाउंट से तुरंत मोटी रकम गायब हो जाती है, स्पैमिंग इतनी तेजी से बढ़ रही है कि ट्रू- कॉलर ने खुद अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी साझा की एवं इससे बचाव का तरीका बताया।

बताया जाता है कि स्पैमर्स इस नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं वह नंबर 401 से शुरू होता है। Truecaller द्वारा बचाव का यह तरीका बताया गया कि ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दे एवं फिर से उस नंबर से कॉल आए तो उसे रिसीव ना करें।