Weather News: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में शुक्रवार (17 मार्च) को गरज के साथ बौछारें पड़ीं और कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई।बिहार में गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली है. इस वक्त बिहार का मौसम चक्रवातीय प्रभाव से गुजर रहा है. बीते दिन शनिवार की देर रात राजधानी पटना में झमाझम बारिश हो गई. लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश होती रही. करीब 11 बजे के बाद बारिश ने रफ्तार पकड़ ली और फिर 12 बजे हुई बारिश की रफ्तार धीमी. इस बेमौसम बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई.Weather department ने शनिवार शाम को भी नोएडा में बारिश की संभावना जताई है.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मियां आने के बाद भी बिगड़ा मौसम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार प्रदेश में बारिश (Heavy Rain) और तूफान, ओलावृष्टि (Hailstorm) का दौर जारी है. पिछले तीन दिन से बेमौसम बारिश के साथ गिरी बिजली ने प्रदेश ने किसानों के साथ आम लोगों की जिंदगी में तबाही मचा रखी है.

Weather के बदले मिजाज से लोग काफी खुश नजर आए। लाल किले पर लोगों ने बदलते मौसम का लुत्फ उठाया।
यह भी पढ़े-भूलकर भी खाली पेट ना खाएं ये 3 चीजें ,वरना पेट हो जायेगा बीमारी का घर

दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हुई. बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया।

Weather department के मुताबिक यहां गरज के साथ 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।हरियाणा के करनाल जिले में गेहूं और सरसों की फसल पक कर तैयार है, लेकिन मौसम ने करवट लेकर किसानों की चिंताए बढ़ा दी है. शनिवार यानी की आज सुबह जहां अचानक बारिश से होने से मौमस में ठंडक बढ़ गई है, तो वहीं बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसान गेहूं और सरसों की फसल को काटने की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन बारिश होने से कई जगहों पर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

दिल्ली-एनसीआर में इस बारिश से तापमान में 4-5 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया है.बादलों की आंख-मिचौली के बाद शनिवार सुबह राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिला. Delhi-NCR सहित आस-पास के कई राज्यों में बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. वहीं दोपहर में नोएडा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी का मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
यह भी पढ़े-Weather Today Update: अगले पांच दिन तक मौसम विभाग का अलर्ट , कई राज्यों में होगी भारी बारिश

बेमौसम बारिश से फसल खराब होने का अंदेशा है। गेहूं, सरसों और सब्जी की फसल को नुकसान होने का खतरा है।देश के उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव आया। कई जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि के समाचार हैं। IMD यानी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 4 दिनों तक उत्तरी पश्चिम भारत के राज्यों में हल्की से मीडियम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कई जगह भारी बारिश और ओले भी पड़ेंगे। गुजरात: के तापी जिले के सोनगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि हुई।

बारिश से मुंबई के तापमान में भी गिरावट आई है। सांताक्रूज में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर से लेकर दक्षिणी राज्यों तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर बन गया है। यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, गुजरात सहित ज्यादातर राज्यों में बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। कई दिनों से पड़ रही गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 5 दिनों तक बारिश, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने वाली है। दिल्ली एनसीआर में भी 17 से 20 मार्च तक बारिश के आसार बने रहेंगे।
#WATCH गुजरात: तापी जिले के सोनगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि हुई। pic.twitter.com/Z82ojqKRRX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2023