Weather Update:देश के कई राज्यों में मौसम पहले से थोड़ा खुशनुमा हुआ है. अधिकांश हिस्सों में 20 मार्च तक हल्की, मध्यम बारिश (Rain) और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. यहां 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है.बता दें कि यह इस मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से अगले दो दिनों में लोगों को हल्की राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत कई इलाकों में 18-19 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान आसमान में बादलों के छाए रहने की संभावना है। वहीं हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन राज्यों में हो सकती है बारिश:
मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च 2023 के बीच अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और Weather ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से टकराने वाला है। इस कारण 13-14 मार्च के बीच आंधी-तूफान के आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 13-14 मार्च के बीच बारिश और आंधी तूफान देखने को मिल सकता है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 13 मार्च के दिन बारिश और आंधी तूफान देखने को मिल सकता है। Weather department का कहना है कि इस सप्ताह दिल्ली में बारिश हो सकती है।
पहाड़ी इलाको में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी :
इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच भी बारिश होने का अनुमान है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसके अलावा पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 से 19 मार्च के दौरान बारिश, आंधी और बिजली कड़ने की घटनाएं हो सकती हैं. बता दें कि बीते कल Weather पश्चिमी राजस्तान, कर्नाटक, महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। वहीं राजस्थान, विदर्भ, कच्छ, कोंकण के अलग अलग इलाकों में 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया। वहीं उतरी कोंकण इलाके में हीटवेव की आशंका जताई गई है।