UP के मेरठ में Manipur जैसी शर्मनाक घटना, नग्न अवस्था में युवती को खेत से सड़क तक दौड़ाया और पीटा, Video वायरल
UP Crime News: UP के मेरठ जिले से Manipur जैसी एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। चार दरिंदों ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे नग्न अवस्था में खेत से सड़क तक दौड़ाया और उसे पीटा। एवं इसके बाद उसका अपना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। युवती वीडियो में उन दरिंदों के सामने गिड़गिड़ा कर अपने कपड़े मांग रही है परंतु उन दरिंदों पर कोई असर नहीं हुआ वह उस युक्ति को पीटते रहे और वीडियो बनाते रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है। यूपी के मेरठ में हुई इस घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया एवं सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर कब तक महिलाओं के साथ ऐसा कृत्य होता रहेगा।
3 माह पूर्व की है यह घटना
UP के मेरठ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना घटित हुई है। Manipur की तरह ही एक युवती चार दरिंदों की दरिंदगी का शिकार हुई है। जो इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है वह तीन महीने पुराना है। यह घटना लगभग 3 माह पूर्व गठित हुई थी। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया था।
Also Read:Manipur में हैवानियत की सारी हदें पार, 2 महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया, वीडियो वायरल
UP: क्या है पूरा मामला
यह घटना लगभग 3 माह पूर्व की है। मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले शाकिर पुत्र जाहिद ने एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। लगभग 3 माह पूर्व शाकिर ने युवती को मिलने के लिए बुलाया एवं उसे नशीला पदार्थ पिला दिया, एवं जंगल में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
Also Read:Manipur के बाद अब West Bengal में हैवानियत का शिकार हुई 2 महिलाएं,अर्धनग्न कर पीटा,Video वायरल
उन दरिंदों की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि शाकिर के दोस्त शोएब पुत्र जफरयाब , पप्पू उर्फ जावेद पुत्र रियासत, हैदर पुत्र गुलजार एवं आलम ने किशोरी के साथ जबरदस्ती करके उसके कपड़े छीन लिया एवं किशोरी को पीटते हुए खेत से सड़क तक दौड़ाया एवं उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एवं पीड़िता के परिवार वालों को धमकी देगी यदि कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे।
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने जानकारी दी गई 3 माह पूर्व घटित हुई इस शर्मनाक घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए माता-पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं तीन आरोपियों शाकिर आलम और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जिससे तीन आरोपी तुरंत गिरफ्तार किए जा सके।
UP के मेरठ में दरिंदा ने की हैवानियत की सारी हदें पार
आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए इंसानियत को शर्मसार होने पर मजबूर कर दिया। 2:30 मिनट के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़िता को खेत से नग्न अवस्था में दरिंदे दौड़ा रहे हैं, पीट रहे हैं। पीड़िता अपनी इज्जत बचाने के लिए उन दरिंदों के सामने गिड़गिड़ा रही है एवं अपने कपड़े वापस मांग रही है। परंतु उन दरिंदों को उस पर जरा भी दया नहीं आई और उस युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना Manipur कि घटना के समान ही दुखदाई एवं शर्मनाक घटना है।
क्या लोगो की इंसानियत मर चुकी है?
Manipur जैसी इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या लोगों की इंसानियत मर चुकी है। UP के मेरठ जिले में घटित हुई इस घटना के वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पीड़ितों ने अपनी इज्जत बचाने के लिए हम दरिंदों से सारे जतन कर लिए परंतु उन दरिंदों को उस पर बिल्कुल दया नहीं आई। दया की बजाय दरिंदे उस युक्ति पर बेल्ट से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। क्या यही मानवता है?
एक तरफ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिन रात नए नए कानून एवं योजनाएं लागू कर रहे हैं और दूसरी तरफ यह दरिंदे हैं जो अपनी इंसानियत को बेच कर ऐसी हैवानियत दिखाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं क्या लोगों की इंसानियत मर चुकी है।