Realme C53: iPhone वाला लुक, 108 MP कैमरा और कीमत मात्र 9,999 रूपये, स्पेशल सेल ऑफर मात्र 1 दिन के लिए
Realme C53 Review: यदि आप भी एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट ₹10,000 है। तथा आप चाहते हैं कि आपको एक अच्छी क्वालिटी के कैमरे वाला फोन चाहिए तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Realme ने मात्र ₹9,999 की कीमत में एक शानदार फोन Realme C53 लॉन्च किया है। जिसका iphone की तरह लुक एवं 108 मेगापिक्सल का कैमरा फोन की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। यदि आप भी ₹10000 की रेंज में कोई जबरदस्त फोन खरीदना चाहते हैं तो Realme C53 आपके लिए एक Best ऑप्शन है। आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में….
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Realme C53 Price in India
Realme ने अपना c53 फोन हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी कीमत भारत में ₹10,999 है। परंतु यदि आप यह फोन करना चाहते हैं तो आपके लिए Realme की तरफ से एक खास ऑफर दिया गया है। जिसका लाभ उठाकर आप फोन को मात्र ₹9999 में खरीद सकते हैं। जिससे आपको पूरे ₹1000 की बचत होगी। और आपको एक शानदार फोन भी कम दाम में मिल जाएगा।
Realme C53: 26 जुलाई को शुरू होगी सेल
अगर आपको भी यह फोन मात्र ₹9999 में खरीदना है तो आपको सबसे पहले सेल के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart पर 26 जुलाई 2023 यानी कल दोपहर 12:00 से यह सेल स्टार्ट होगी। सेल का समय मात्र 2 घंटे के लिए होगा।
स्पेशल सेल ऑफर पर फोन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
आपको 12:00 से 2:00 बजे के बीच यह फोन खरीदना होगा तभी आपको यह फोन ₹1000 की छूट पर उपलब्ध हो पाएगा।₹10000 तक की रेंज वालों के लिए यह एक शानदार ऑफर है।
Also Read:Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग का अब तक का सबसे दमदार फोन, देखें आकर्षक लुक
Realme C53 के Specifications और Features
Realme ने इस बार फोन का एक शानदार लुक दिया है जो दिखने में iphone 14 की तरह लग रहा है। इसके साथ आपको फोन में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल जाती है।iphone की तरह ही फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
यदि फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो रियल मी के अन्य फोन की तरह ही इस फोन में भी T612 वाला दमदार प्रोसेसर मिल जाता है। जिससे फोन के फीचर्स और जबरदस्त हो जाते हैं। रियल मी का यह फोन ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकि इसका लुक iphone 14 के लुक से मैच करता है। और इसकी कीमत स्पेशल सेल के अनुसार मात्र ₹9,999 है।
Realme C53 की बैटरी
रियल मी के फोन की बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है। इसके साथ ही आपको 20 वाट चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जो फोन की 50% बैटरी को लगभग 30 मिनट में चार्ज कर देता है। यानी फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगेगा। Battery 5000 mAh होने की वजह से आपको अच्छा खासा बैटरी बैकअप मिल जाता है।
Realme C53 का शानदार कैमरा
इस फोन में रियल मी ने सबसे अधिक कैमरे को लेकर प्रशंसा बटोरी है। इस फोन का शानदार कैमरा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। रियल मी के अन्य फोन की तरह यह फोन भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसने प्राइमरी कैमरा 108 MP का दिया गया है। जबकि इसके अलावा एक अन्य कैमरा 2MP के सेंसर के सपोर्ट के साथ मिल जाता है। इसके साथ ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जिसकी सेल्फी का कोई जवाब नहीं है यह एक शानदार कैमरा है।
Also Read:Apple iPhone 14 Pro: World का सबसे पसंदीदा फोन है iphone 14 Pro
Realme C53 के Colours
फोन के कलर्स की बात की जाए तो यह फोन आपको दो कलर में मिल जाता है। जिसने पहला कलर Champion Gold एवं दूसरा कलर Champion Black है। दोनों ही कलर में फोन का शानदार लुक नजर आ रहा है। जिससे ग्राहक इस फोन पर शानदार लुक की वजह से फोन की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं।
यदि आपको भी यह फोन अच्छा लगा है तो और आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कल यानी 26 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे स्पेशल सेल के ऑफर पर खरीद सकते हैं। जिससे आपको ₹1000 की बचत होगी और एक शानदार फोन आपको मिल जाएगा। जो इस कीमत से किसी भी फोन को मार देने में सक्षम है। फोन के शानदार फीचर्स एवं शानदार कलर और फोन की लुक की वजह से या फोन आपको जरूर पसंद आएगा।