Realme 11 Pro plus : भारत में लॉन्च हुई Realme की 11 Pro सीरीज,जानिए कीमत और फीचर्स
Realme 11 Pro Series:Realme के मोबाइल फोन भारत में हर दूसरे व्यक्ति के पास नजर आ जाते हैं क्योंकि रियल मी बेस्ट क्वालिटी में एवं कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है जिससे रियलमी का क्रेज भारत में काफी बढ़ रहा है। हाल ही में रियल मी ने अपनी 11pro सीरीज लांच की है। जिसके स्पेसिफिकेशंस और टीचर जैसे ही सोशल मीडिया पर लीक हुए वह तेजी से वायरल होने लगे उन लोगों ने 11pro सीरीज को खरीदने से पहले ही काफी पसंद कर लिया है। आइए जानते हैं Realme 11 प्रो और प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में………
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Realme 11 Pro plus: कब लॉन्च हुई 11 Pro सीरीज
भारत में Realme 11 Pro सीरीज 8 जून को लॉन्च हो गई है। जबकि लांच होने से पहले ही Realme 11 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एवं कीमत के बारे में कहा जाता है कि यह पहले ही लीक हो चुकी थी और प्रीऑर्डर के लिए एक लिंक भी शेयर किया गया था ।
Also Read: Nokia 7610 Pro Max: Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता एवं दमदार 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Realme 11 Pro सीरीज ने ग्राहकों का मन खूब लुभाया है। फोन के कलर एवं फोन की कीमत तथा उसके अन्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। भारतीय ग्राहकों में Realme 11 प्रो सीरीज खरीदने की होड़ लगी है।

Realme 11 Pro सीरीज के दमदार फीचर्स:
Battery Backup
Realme 11 Pro सीरीज के फोन में अगर बैटरी की बात की जाए तो मोबाइल के अंदर 5000 mAH की बैटरी दी गई है जो कि काफी पावरफुल है जिससे समझ आता है कि बैटरी बैकअप फोन के अनुसार ही काफी दमदार दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 100 वाट का टाइप सी डाटा केबल वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर दिया गया है। जो फोन को 50 % तक चार्ज सिर्फ 10 से 15 मिनट में कर सकता है।
Also Read:Chandrayaan-1 से लेकर chandrayaan-3 तक भारत की स्वर्णिम सफलता ,आइए जानें
Camera
Realme 11 Pro सीरीज के मोबाइल में अगर कैमरे की बात की जाए तो कैमरे में 3 सेंसर उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें पहला सेंसर 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 के साथ दिया गया है , सेकेंडरी सेंसर के रूप में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल के रूप में दिया गया है तथा मोबाइल में तीसरा सेंसर 2MP माइक्रो सेंसर दिया गया है। इन तीन सेंसर की बदौलत फोन का कैमरा एक जबरदस्त कैमरा साबित होने वाला है। इसके साथ ही मोबाइल में 32 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
Price in India
Realme 11 Pro सीरीज में मोबाइल फोन की कीमत की बात की जाए तो यह कीमत काफी कम होने वाली है। जिस स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स के साथ रियल मी ने अपनी 11pro सीरीज लॉन्च की है उसे देखते हुए मोबाइल फोन की कीमत को भी सामान्य रखा गया है। भारत में Realme 11 Pro+ की कीमत ₹29,999 है। जिसे Amazon या realme की official website से आसानी से खरीदा जा सकता है। फोन में इतने दमदार एवं धांसू फीचर दिए गए हैं अगर आप इस कीमत में कोई भी फोन लेना चाहते हैं तो एक बार Realme 11 Pro+ या Realme 11 Pro को अवश्य ट्राई करें।
Colours
Realme 11 Pro सीरीज में काफी आकर्षक कलर आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा जो कलर ग्राहकों को लुभा रहा है वो है Sunrise Beige और Green Colour.
दोनो कलर ने मार्केट में धूम मचाई हुई है। Realme के ग्राहकों को ये दोनो काफी पसंद आ रहे हैं। इन कलर के अलावा Astral Black तथा osian Green Colour भी शामिल हैं। इस फोन के सारे कलर भारतीय ग्राहकों को बहुत लुभा रहे हैं।