New Parliament Building Inaugration: भारत में नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है आप सभी के लिए संसद भवन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का लोकार्पण करने जा रहे हैं।त्रिकोण आकार में बने संसद भवन देखने में काफी आकर्षक लग रहा है जो हर किसी के मन को भा रहा है। जैसे ही नए संसद भवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गई, वह तेजी से वायरल होने लगी, लोग संसद भवन की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
देखें New Parliament Building की वीडियो :
New Parliament Building: जाने क्या-क्या बनाया गया नए संसद भवन में?
नया संसद भवन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार 1 मील का पत्थर साबित होगा। 64 हजार 500 वर्ग मीटर के दायरे में बनी संसद भवन की इस इमारत में 4 मंजिले मनाई गई है। इस इमारत में एक साथ भारत के 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें लोकसभा के 888 सांसद और राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की क्षमता होगी।
नए संसद भवन में तीन मुख्य द्वार बनाए गए हैं, तीनों मुख्य द्वारा को अलग-अलग नाम दिया गया है जिनमें पहले मुख्य द्वार का नाम ज्ञान द्वार दूसरे मुख्य द्वार का नाम शक्ति द्वार एवं तीसरे मुख्य द्वार का नाम कर्म द्वार होगा। तीनों मुख्य द्वारों से अलग-अलग में वीआईपी की एंट्री होगी।
Also Read: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर ! सामने आयी 4 नई तस्वीरें , देखें
New Parliament Building: नए संसद भवन में बनाया गया विशाल संविधान हॉल
नया संसद भवन देखने में जितना आकर्षक है उससे कहीं ज्यादा उस इमारत की विशेषता संविधान हॉल होने में हैं। भवन में एक विशेष संविधान हॉल बनाया गया है। बताया जा रहा है कि संविधान हॉल में संविधान की एक प्रति रखी जाएगी, एवं संविधान प्रति के अलावा हमारे देश के कुछ महान पुरुषों जैसे महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सुभाष चंद्र बोस डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं भारत के अन्य प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें भी संविधान हॉल में लगाई जाएंगी।
New Parliament Building: 28 मई को होगा लोकार्पण
28 मई 2023 भारत देश का एक बड़ा दिन है, किसी दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन की बिल्डिंग(New Parliament Building) का लोकार्पण करेंगे 7 मार्च में भी पीएम मोदी ने नए भवन का दौरा किया था। फिलहाल नए संसद भवन का कार्य हो चुका है। सूत्रों के अनुसार नए संशोधन की साफ सफाई का कार्य भी शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि 28 मई को भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।