Manipur news

Manipur में हैवानियत की सारी हदें पार, 2 महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया, वीडियो वायरल

Manipur News: मणिपुर में हालात सुधरने को तैयार नहीं है, बल्कि और बेकाबू होते जा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुरुषों की भीड़ 2 महिलाओं को नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ा रही हैं। वीडियो में दिखने वाले पुरुषों पर गैंगरेप का भी आरोप लगा है। जिस समुदाय की महिलाएं हैं वीडियो देखने के बाद उस समुदाय के लोगों भारी ठेस पहुंची है और उन्होंने जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।जिस कारण Manipur में हालात एक बार फिर बद से बदतर होते दिख रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Manipur news

4 मई की है यह घटना

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वह वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। 4 मई को हिंसा के दौरान कुछ पुरुषों ने कुकी समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ाया था एवं उनके साथ छेड़छाड़ भी की थी वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष उन दोनों महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं।


Also Read :महोबा में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, पत्नी और 2 बेटियों की पत्थर से कुचलकर हत्या


बताया जा रहा है कि यह घटना राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की है। साथी यह भी बताया गया कि दौड़ाने के साथ-साथ महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया गया जिस कारण महिलाएं बोल तक नहीं पा रही हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

Manipur राज्य के सीएम बीरेन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इस वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि जिन महिलाओं के साथ यह घटना घटित हुई है उन्होंने 2 सप्ताह बाद थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं आरोपियों की तलाश जारी है। Manipur के सीएम ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए इस घटना को गंभीरता से लिया।

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट

Manipur

भारत की केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी Manipur में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद ट्वीट करके कहा कि यह घटना बहुत ही डरावनी एवं निंदनीय है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि दोनों महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

Manipur में 4 मई को हुई इस भयावह घटना का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है क्यों हैवानियत अपने चरम तक पहुंच गई है। दो असहाय महिलाओं को नग्न अवस्था में सड़क पर घुमाया जा रहा है दोनों साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

Manipur

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि “केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर Manipur की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

सचिन पायलट ने भी सरकार पर साधा निशाना

Manipur

सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह की घटना इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है। सचिन पायलट ने सरकार के निष्ठुर एवं संवेदनहीन रवैया को शर्मनाक बताया है। कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कि सरकार को जल्द से जल्द दोनों महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद की जाए।

Manipur में शर्मनाक वीडियो वायरल होने पर बोले राहुल गांधी

Manipur

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा एवं अराजकता को देश के पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता बताया है।

राहुल गांधी ने कहा कि Manipur के लोगों को आपस में शांति के साथ रहना होगा उन्होंने यह भी कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ हैं।

Similar Posts