Manipur के बाद अब West Bengal

Manipur के बाद अब West Bengal में हैवानियत का शिकार हुई 2 महिलाएं,अर्धनग्न कर पीटा,Video वायरल

West Bengal Violence: देश के मणिपुर राज्य में 4 मई को हुई घटना इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना थी जिसने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया था। परंतु अभी तक कुछ लोगों के दिलों से हैवानियत खत्म नहीं हुई है। Manipur के बाद अब West Bengal में इसी तरह की घटना सामने आ रही है जहां दो महिलाओं को महिलाओं के ही समूह ने अर्धनग्न अगर बुरी तरह पीटा है। वीडियो वायरल होने पर वीडियो की जांच की जा रही है। इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि लोगों की इंसानियत मर चुकी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Manipur के बाद अब West Bengal

BJP आईटी सेल प्रमुख ने शेयर किया वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख एवं सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करने के बाद अमित मालवीय ने यह दावा किया है कि यह वीडियो West Bengal के मालदा जिले के पाकुआहाट इलाके की घटना का है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाओं का समूह दो आदिवासी महिलाओं को बुरी तरह पीट रहा हैं। उन आदिवासी महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और उन महिलाओं को अर्धनग्न करके पीटा जाता है।

दोनों महिलाओं को चोरी के आरोप में पीटा

West Bengal में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। यह किस तरह का न्याय है।West Bengal से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो में देखा सकता है कि दो आदिवासी महिलाओं को अन्य महिलाओं को समूह द्वारा पीटा जा रहा है, उन दोनों आदिवासी महिलाओं पर आरोप है कि वह दोनों महिलाएं चोरी कर रही थी जिस पर उन्हें पकड़ लिया गया एवं उन्हें पीटा गया।


Also Read:Manipur में हैवानियत की सारी हदें पार, 2 महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया, वीडियो वायरल


जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि उन दोनों आदिवासी महिलाओं के कपड़े भी फटे हुए हैं और वह अर्धनग्न है। यह किस तरह का न्याय है कि चोरी के आरोप में महिलाओं को अर्धनग्न करके पीटा जाए। इस तरह की घटना से दिल दहल उठता है।

अमित मालवीय ने कहा मूकदर्शक बनकर खड़ी रही पुलिस

भाजपा के आईटी सेल के सह प्रभारी अमित मालवीय का कहना है कि यह घटना बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके की है । उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन दोनों आदिवासी महिलाओं की पिटाई की जा रही थी कपड़े फाड़े जा रहे थे तब पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी थी।


Also Read:Seema Haidar News : Seema Haidar मामले में नेपाल से बड़ा खुलासा, भारत में प्रीति बनकर घुसी थी सीमा हैदर


हालांकि पुलिस अधिकारियों की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। घटना की पूरी जानकारी के बाद ही पता लग पाएगा कि घटना के समय वहां पुलिस मौजूद थी या नहीं। उसे मानवीय वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आदिवासी महिलाओं को चारों तरफ से घेरा हुआ है एवं चप्पलों से महिलाओं के समूह द्वारा पिटाई की जा रही है।

Manipur और West Bengal की घटना के बाद एक-दूसरे पर निशाना साथ रहे राजनीतिक दल

Manipur में घटित हुई अमानवीय, एवं इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना तथा अब उसके बाद West Bengal में हुई इस तरह की घटना से इंसानियत बुरी तरह शर्मसार हुई है। इस तरह से लोग हैवानियत दिखाते रहे तो महिलाओं का जीना मुश्किल हो जाएगा। इन दोनों शर्मनाक घटनाओं को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर तुली है।

Manipur घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर निशाना साधा तो वही West Bengal में हुई घटना को लेकर भाजपा के अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यह सब एक त्रासदी थी. ममता बनर्जी केवल नाराज होने के बजाय कार्रवाई कर सकती थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं।’

Similar Posts