IND vs WI 2nd Test Virat Kohli Rohit Sharma yashasvi Jaiswal

IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का दबदबा , अश्विन ने झटके 5 विकेट

IND vs WI Test Series 2023:भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल एवं ईशान किशन अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की तुलना में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और अपना पहला टेस्ट(IND vs WI) मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इनके बाद शुभमन गिल को नंबर 3 पर खिलाया जाएगा। इससे पहले शुभमन गिल को ओपनिंग करने के लिए भेजा जाता था लेकिन शुभ्मन गिल को इस बार नंबर 3 के लिए तैयार किया जा रहा है। के ब्रेथवाइट की अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम में भी काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें चंद्रपॉल, डीसिल्वा और जेसन होल्डर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल…….

IND vs WI:वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

वेस्टइंडीज के कप्तान के ब्रेथवाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सुनिश्चित किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। कलंकी वेस्टइंडीज के कप्तान के ब्रेथवाइट और चंद्रपॉल ने एक सधी हुई शुरुआत करना चाहा लेकिन वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे। वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर चंद्रपाल के रूप में गवा दिया। 12 रन के निजी स्कोर पर चंद्रपॉल को अश्विन ने बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई।

IND vs WI:पहली पारी में 150 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा दी नजर आई। शुरुआत के कुछ ओवर में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर खेला लेकिन जैसे ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन के हाथ में गेंद थमाई , वैसे ही अश्विन ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी। चंद्रपाल के आउट होने के बाद एक के बाद एक करके वेस्टइंडीज के विकेट गिरते रहे और वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 150 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से युवा बल्लेबाज Alic Athanaze ने सर्वाधिक 99 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 150 रनों तक पहुंच पाई।

IND vs WI:अश्विन ने झटके 5 विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 150 रनों पर ढेर हो गई जिसमें सबसे अहम भूमिका रविचंद्रन अश्विन ने निभाई। अश्विन की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज शक कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। अश्विन ने सबसे पहले चंद्रपाल को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई उसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर अश्विन ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई।

IND vs WI test
IND vs WI Test

अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट झटके। अश्विन की गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम की बल्लेबाजी कमर टूट गई और सधी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम वापसी करने में नाकामयाब रही।


Also Read:World Cup 2023: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम विश्व कप में भारत के लिए रहा है भाग्यशाली


IND vs WI:रविंद्र जडेजा ने भी की शानदार गेंदबाजी

अश्विन की शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ भारत के जबरदस्त ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी की। रविंद्र जडेजा ने कुल 14 ओवर डाले जिनमें से 7 ओवर मेडन डाले । इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हो रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में मात्र 26 रन देकर तीन बहुमूल्य विकेट झटके जिसके चलते वेस्टइंडीज इस समय कमजोर स्थिति में नजर आ रहा है।

IND vs WI:पहली पारी में भारत की शानदार शुरुआत

वेस्टइंडीज द्वारा पहली पारी में बनाए गए 150 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम किस शुरुआत लाजवाब रही। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस बार नए खिलाड़ी का साथ मिला। अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा गया जिस पर अभी तक यशस्वी जयसवाल खरे उतरे हैं।

IND vs WI Test

भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं। जिनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

IND vs WI:यशस्वी जयसवाल के पास बड़ा मौका

अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के पास एक बड़ा मौका है। यशस्वी जयसवाल ने जिस तरह से अपनी पारी की शुरुआत की है अभी तक तो वह इस मौके को बनाने में कामयाब हुए हैं। दूसरे दिन के खेल में यशस्वी जयसवाल को संभलकर खेलते हुए एक बड़ा स्कोर कर टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी दावेदारी पेश करने का एक बड़ा मौका है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जयसवाल ने 73 गेंदों पर 06 चौकों की मदद से 40 रन बनाए हैं।

Similar Posts