IND vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे में West Indies ने India को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त
IND vs WI (India vs West Indies)2nd ODI highlights: India और West Indies के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज में शानदार वापसी करते हुए भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में मात्र 181 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने यह लक्ष्य 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
West Indies ने जीता टॉस
दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान साई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अपने कप्तान के इस फैसले को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए India की पूरी टीम को लगभग 41 ओवर में मात्र 181 रन पर समेट दिया। इस पूरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम पर हावी रही।
हार्दिक पांड्या ने दूसरे वनडे मुकाबले में की कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम India की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा एवं रन मशीन विराट कोहली को आराम दिया गया। जिसके चलते हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई टीम India
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम India इस अच्छी शुरुआत को अच्छे अंत तक ले जाने में असफल रही। भारत की तरफ से सलामी जोड़ी शुभमन गिल ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े।
भारत को पहला झटका गिल के रूप में लगा। गिल 34 रन के निजी स्कोर पर Motie का शिकार बने,टीम India की ओर से ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा। ईशान किशन ने 55 रनों की अपनी पारी में 6 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। परंतु इन दोनों के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकामयाब रहा और एक के बाद एक करके अपना विकेट गवाते रहे।
Also Read:World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी ये 10 टीमें, नीदरलैंड ने क्वालीफाई कर रचा इतिहास
भारत के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। वेस्टइंडीज के लिए G Motie और शैफर्ड ने 3-3 विकेट झटके तथा अलजारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए। सील्स और cariah को एक-एक विकेट मिला।
Ind vs WI: West Indies के कप्तान की शानदार कप्तानी पारी
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप की शानदार पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने गेंदबाजी की तरह ही बल्लेबाजी में भी अपना दबदबा बनाए रखा।
काइल मायर्स ने 36 और कार्टी ने 48 रनों का योगदान दिया जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान ने शानदार दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली। और अपनी टीम को जीत दिलाकर अंत तक नाबाद लौटे। शाई होप ने पहले मुकाबले में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Also Read:IND vs WI 2nd Test: पहले दिन भारत ने बनाए 4 विकेट पर 288 रन, Virat Kohli 87 रन बनाकर नाबाद
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके । शार्दुल के अलावा कुलदीप यादव के हाथ 1 सफलता लगी। इन दोनों गेंदबाजों के अतिरिक्त कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहा।
IND vs WI : 1-1 की बराबरी पर सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के 2 एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं। जिसने पहला मैच भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था तथा दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों में से जो टीम उस मैच को जीत लेगी सीरीज भी उसी टीम के पास चली जाएगी।