Ind vs Aus ODI: टेस्ट सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने वाली है. 17 मार्च से वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में कमिंस की जगह वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ ही करेंगे. उम्मीद थी कि कमिस वनडे सीरीज में फिर से टीम के साथ जडेंगे लेकिन अब वो वनडे सीरीज के लिए भारत नहीं लौटेंगे. बता दें कि पैट कमिंस की मां का स्तन कैंसर के कारण निधन हो गया था. टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़कर कमिंस अपने देश लौट गए थे. जिसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ ने की थी. स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. बता दें कि वनडे में स्मिथ ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी साल 2018 में की थी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अपनी माँ के निधन के कारण इंडिया वापस नहीं आएंगे पैट कमिंस
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी के बीच में एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कीमां का निधन हो गया है. कमिंस इस समय अपने घर पर ही हैं. उनकी जगह सीरीज में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभाल रहे हैं.पैट कमिंस की मां मारिया ने शुक्रवार को सिडनी में आखिरी सांस ली. वह गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. यही वजह है कि कमिंस टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच छोड़करघर लौट गए थे.
Ind vs Aus ODI :टीम इस प्रकार हैं
India:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
Australia:
स्टीव स्मिथ (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
Ind vs Aus ODI series schedule:
पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई (दोपहर 2 बजे से)
दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग (दोपहर 2 बजे से )
तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई (दोपहर 2 बजे से)