IND vs AUS Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज भी जीतने उतरी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था। इंडिया ने यह लक्ष्य 39.5 ओवर में हासिल कर लिया।भारत ने 3 मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की पारी का अंत किया। बाद में बल्लेबाजी के दौरान 5 चौके की मदद से 69 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी:
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हार्दिक पंड्या के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही ठहराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई थी। कंगारुओं के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली थी।
भारत की पारी भी शुरुआत में लड़खड़ाई:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। हालांकि, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की जुझारू पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। केएल राहुल 91 गेंद में 75 रन और रविंद्र जडेजा 69 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 131 गेंद में 108 रन की नाबाद साझेदारी हुई। भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने लय में वापसी की और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा भी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 108 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
तीन मैचों की सीरीज में भारत ने बनायीं 1-0 की बढ़त:
इस जीत के साथ इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब अगला वनडे रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 16 साल बाद हराया है।
दोनों के बीच इस मैदान पर पांच वनडे खेले गए हैं। इसमें से इंडिया ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर वनडे में 2007 में हराया था। इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर भारत को शिकस्त दी थी। अब करीब 16 साल बाद भारत एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा है।
इससे पहले 23 अक्टूबर 2011 को वानखेड़े में जीता था भारत:
इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद एकदिवसीय मैच में जीत हासिल की है। इससे पहले उसे आखिरी जीत 23 अक्टूबर 2011 को मिली थी। तब उसने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। उसके बाद और इस वनडे से पहले इंडिया ने इस मैदान पर 3 एकदिवसीय मैच खेले और सभी में हार का सामना किया था।
इससे पहले स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी 7 विकेट 49 रन पर गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड (5) को दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने चलता कर दिया। इसके बाद मिचेल मार्श (81) और स्टीव स्मिथ (22) के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई।
स्टीव स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। जोश इंगलिस (26), कैमरन ग्रीन (12) और मार्क्स स्टोइनिस (5) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा। ग्लेन मैक्सवेल को रविंद्र जडेजा ने आउट किया।
सीन एबॉट और एडम जम्पा को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। दोनों का खाता नहीं खुला। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। वहीं रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।