भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मौचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ हो गया है। ऐसे में सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। इस के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत ली है। हालांकि भारत को इस ड्रॉ का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20 ) में ICC Rankings में नंबर-1 टीम बनने से चूक गया।बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अहमदाबाद टेस्ट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हालांकि, कुछ समय के बाद आईसीसी ने अपनी गलती सुधारी और भारतीय टीम के हाथ से शीर्ष स्थान फिसल गया। आईसीसी की ठीक होकर आई ICC Rankings में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर-1 पर काबिज है। रैंकिंग में इस बदलाव से फैंस के साथ-साथ बीसीसीआई अधिकारी भी नाखुश हुए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘या तो आईसीसी ने भारी चूक की है या फिर उन्होंने गलती की है और दोनों में हैरानी नहीं है।’
ICC test Rankings में ऑस्ट्रेलिया पहले व भारत दूसरे स्थान पर :
आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें दो मैच हराने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की रेटिंग इस वक्त भी 122 है और टीम इंडिया इसके बाद 119 की रेटिंग लेकर नंबर दो है। जब पहले दो मैच भारतीय टीम ने जीते थे, उसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि भारतीय टीम अगर तीसरा मुकाबला भी जीत जाएगी तो ICC Rankings में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लेगी। लेकिन इस मैच को टीम इंडिया नौ विकेट से हार गई। हालांकि उम्मीद अभी भी बाकी थी, माना जा रहा था कि आखिरी मुकाबले में भी अगर जीत मिल गई तो भी भारतीय टीम नंबर एक की कुर्सी तक पहुंच जाएगी, लेकिन आखिरी मैच बराबरी पर खत्म हो गया। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज पर तो कब्जा कर लिया, लेकिन जो सपना था कि भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएगी, वो पूरा नहीं हो पाया।
ICC Rankings के हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में :
सीरीज को जीतने और आखिरी मुकाबला बराबरी पर खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। तीसरा मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही आईसीसी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच चुकी थी। हालांकि टीम इंडिया की मदद कहीं न कहीं न्यूजीलैंड ने भी की। जिसने पहले ही टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया था। अगर ये मैच श्रीलंका ने जीत लिया होता तो भारतीय टीम के लिए आगे की राह निश्चित रूप से मुश्किल हो सकती थी। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया अगर फाइनल जीत जाती है तो भी एक तीर से दो शिकार कर सकेगी। पहला तो ये कि आईसीसी की ट्रॉफी का जो सूखा पड़ा हुआ है, वो खत्म हो जाएगा, साथ ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट की भी नंबर एक टीम बनने का मौका होगा। हालांकि इसमें अभी देर है और कुछ दिन का इंतजार किया जाना चाहिए।
Latest cricket news…….. click here
दरअसल, टीम इंडिया अगर अहमदाबाद टेस्ट को जीत जाती तो वो तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20 ) में नंबर-1 टीम बन जाती लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। वनडे और टी20 में भारत पहले स्थान पर है लेकिन टेस्ट में ये टीम दूसरे स्थान पर है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत 119 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। तीसरे नंबर इंग्लैंड, चौंथे नंबर पर साउथ अफ्रीका और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है।
FAQ:
Who is No 1 Test cricket?
Who is T20 No 1 ranking?
Who is better Virat or Babar?
As far as Test cricket is concerned, Kohli once again leads the charts with 8,195 runs in 106 Tests, compared to Babar’s 3,696 runs in 47 Test matches. Furthermore, Kohli is also the fastest player to score 7,000 runs in the longest format having done so in just 81 matches.