GT vs MI Highlights

GT vs MI Highlights:अफगानी गेंदबाजों के आगे मुंबई ने टेके घुटने,गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया

GT vs MI Highlights Today: आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त मैच होने की उम्मीद थी। लेकिन गुजरात की पहले शानदार बल्लेबाजी और बाद में शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फैसला गलत साबित कर दिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 207 बना डाले। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

GT vs MI Highlights

GT vs MI : टॉस जीतकर मुंबई ने किया गेंदबाजी का फैसला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही, ऋद्धिमान साहा को अर्जुन तेंदुलकर ने 4 रन के निजी स्कोर पर आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने पारी को आगे बढ़ाया , उन्होंने 34 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली। अंत ने डेविड मिलर के ताबड़तोड़ 22 गेंद पर 46 रन , अभिनव मनोहर के 21 गेंद में 42 रन एवं राहुल तेवतिया के 5 गेंद पर ताबड़तोड़ 20 रन की बदौलत 207 का स्कोर खड़ा किया। गुजरात ने अंतिम 5 ओवर में 77 रन जोड़ डाले जिससे उसका स्कोर 200 के पार पहुंच पाया। मुंबई की ओर से पीयूष चावला ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.


यह भी पढ़े –LSG vs GT IPL 2023 : जीती बाजी हारा लखनऊ, गुजरात टाइटंस ने सुपर जाइंट्स को 7 रनों से हराया

GT vs MI :स्पिन के जाल में फसें मुंबई के बल्लेबाज़ 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरआत खराब रही और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। मुंबई की ओर से निहाल बडेरा ने सर्वाधिक 21 गेंद पर 44 रन की शानदार पारी खेली ।ग्रीन ने 33 रन , सूर्य कुमार यादव ने 23 और पीयूष चावला ने 18 रन का योगदान दिया लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नही हुआ ।

GT vs MI Highlights

GT vs MI :अफगानी गेंदबाजों के आगे मुंबई ने टेके घुटने

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और उनके साथी नूर अहमद ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जाल बुना के मुंबई के बल्लेबाज एक एक करके उसमे फसते चले गए। करामाती खान ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू चलाया उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके । दूसरे छोर से नूर मोहम्मद ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके ।जिससे मुंबई की बल्लेबाजी की कमर टूट गई । और मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी । गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने 2 विकेट और हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट झटका ।

Similar Posts