GT vs DC highlights: होम ग्राउंड पर लो स्कोरिंग मैच में हारा गुजरात,दिल्ली कैपिटल्स ने टाइटंस को 5 रन से हराया
GT vs DC Live update: आईपीएल का 44वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला गया । दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी।दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराकर आईपीएल 2023 की तीसरी जीत दर्ज की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिल्ली की टीम भले ही तालिका में अंतिम पायदान पर हो ,लेकिन गुजरात टाइटंस को उसी के होम ग्राउंड पर हारकर दिल्ली कैपिटल्स ने बता दिया है कि दिल्ली की टीम ने अभी हार नहीं मानी है। दिल्ली के शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की।
GT vs DC: मोहम्मद शमी में दिल्ली के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही ,शामी ने पारी की पहली गेंद पर साल्ट को मिलर के हाथो कैच कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई ।दिल्ली की टीम अभी इस झटके से उभर नहीं पाई थी कि दूसरे ही ओवर में राशिद खान ने वार्नर को रनआउट करके टीम को एक और करारा झटका दिया। इसके बाद दिल्ली की टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन जाते रहे। दिल्ली की आधी टीम 5 ओवर में ही पवेलियन लोट चुकी थी ।
उसके बाद अक्षर पटेल और अमन खान ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया। अक्षर पटेल ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली। दिल्ली की तरफ से अमन खान ने सर्वाधिक 44 गेंदों पर 51 रन बनाए। रिपल पटेल ने भी 13 गेंदों पर 23 रन की अच्छी पारी खेली। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहित शर्मा को 2 विकेट और राशिद खान को 1 विकेट मिला।
GT vs DC: गुजरात टाइटंस शुरुआत रही बेहद निराशाजनक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में खलील अहमद ने रिद्धिमान साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद शुभमन गिल भी 6 रन के निजी स्कोर पर ओनरिक नोकिया की गेंद पर चलते बने। दिल्ली की तरह गुजरात के बल्लेबाज भी एक के बाद एक पवेलियन जाते रहे।
Also Read : LSG vs GT IPL 2023 : जीती बाजी हारा लखनऊ, गुजरात टाइटंस ने सुपर जाइंट्स को 7 रनों से हराया
GT vs DC: कप्तान हार्दिक पंड्या का अर्धशतक हुआ बेकार
गुजरात टाइटंस से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 59 रन की कप्तानी पारी खेल कर टीम को जीत दिलानी चाही, हार्दिक पांड्या का साथ अभिनव मनोहर ने बखूबी निभाया मनोहर ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। अभिनय मनोहर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल तेवतिया ने 7 गेंदों पर 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गुजरात को लगभग जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था ।
Also Read : Nokia 7610 Pro Max: Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता एवं दमदार 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
GT vs DC: इशांत शर्मा के अनुभव के आगे हार गए टाइटंस
गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। दिल्ली की तरफ से अंतिम ओवर करने आए इशांत शर्मा के अनुभव के आगे गुजरात ने घुटने टेक दिए।इशांत शर्मा ने अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया को आउट करके दिल्ली की जीत तय कर दी थी। इशांत शर्मा ने अपने अंतिम ओवर में मात्र 6 रन देकर राहुल तेवतिया का महत्वपूर्ण विकेट लिया जिस कारण गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड पर 5 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा।