Crime News: कबाब पसंद नहीं आया तो कारीगर के सिर में मारी गोली,मौत
Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गोली मारकर हत्या की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। हत्यारों ने यह कहकर कारीगर के सिर में गोली मार दी उसके द्वारा बनाया गया कबाब उन्हें पसंद नहीं आया। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के नंबर की इनोवा गाड़ी में दो युवक नशे में धुत होकर कबाब खाने के लिए कारीगर नासिर की दुकान पर रुके थे, कबाब खराब निकला तो नासिर के सिर में गोली मारकर दोनों फरार हो गए। आसपास के लोगों ने नासिर को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नशे में धुत होकर कबाब खाने आये थे दोनों युवक:
घटना बुधवार की रात लगभग 11 बजे की है, बरेली जिले के प्रेम नगर में नासिर एवं दो अन्य कारीगर गुरु नानक अस्पताल के पास बी डी ए ऑफिस के नीचे सड़क पर कबाब कॉर्नर लगाते थे, बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे उत्तराखंड के नंबर बाली इनोवा गाड़ी से 2 युवक कबाब कॉर्नर पर पहुंचे और कारीगर से कबाब बनाने के लिए कहा। कारीगर नासिर कबाब बनाकर दे दिया।
Also Read: आदमखोर कुत्तों के हमले से 1 मासूम की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जब नासिर ने पैसे मांगे तो दोनों युवकों ने कबाब को खराब बताते हुए पैसे देने से इनकार कर देने की बात को लेकर कारीगर और दोनों युवकों के बीच कहासुनी होने लगी। इससे पहले आसपास के लोग वहां पहुंचते युवक ने तमंचे से नासिर के सिर पर गोली मार दी जिससे नासिर की मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी सिटी राहुल भाटी तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे:
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी अपने दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इनोवा गाड़ी के नंबर की जांच करने पर एसपी सिटी ने बताया कि कार काशीपुर के अनुभव सक्सेना के नाम पर पंजीकृत है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गोली मारकर भागने में सफल हुए दोनों युवक:
कबाब कारीगर नासिर की हत्या करने के बाद दोनों युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए। हत्यारों के पास तमंचा होने के कारण किसी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की लेकिन भागने से पहले एक युवक ने मोबाइल से कार की नंबर प्लेट की फोटो खींच ली। जिससे कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है।
शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर पुलिस अलर्ट:
घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी ने तत्काल शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया सभी टोल प्लाजा पर पुलिस अलर्ट रही एवं सभी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों द्वारा बताया गया कि हत्यारों की डेलापीर की ओर भागे थे। नैनीताल रोड पर भी भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही है।