SBI ATM YONO APP

ATM कार्ड के बिना ATM से रूपये कैसे निकालें, जानिए क्या है SBI की 2023 की यह खास सुविधा?

SBI YONO: ATM कार्ड के बिना एटीएम से पैसे निकल सकते हैं यह बात सुनने में अजीब लगती है ना। लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। भारतीय स्टेट बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को यह शानदार सुविधा उपलब्ध कराई है कि यदि आप अपना एटीएम घर भूल आए हैं और आपको पैसे की आवश्यकता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप अपने फोन की मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। आइए हम आपको एटीएम कार्ड के बिना एटीएम से पैसे कैसे निकाले इस बात की जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपके मोबाइल में SBI YONO ऐप होना जरूरी:

SBI YONO APP के बारे में ज्यादातर सभी लोग जानते हैं। योनो एप की सहायता से हम वह सभी काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं जिस काम को बैंक के माध्यम से कराने पर काफी समय खर्च होता है। यदि उस काम को हम YONO APP की सहायता से करें तो वह काम कुछ मिनटों में हो जाएगा जैसे अपने अकाउंट का ट्रांसफर एक शाखा से दूसरी शाखा में करना हो तो एक क्लिक में YONO APP के माध्यम से बैंक अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है।

SBI ATM YONO APP

उसी प्रकार YONO APP को SBI ने ग्राहकों की सुविधा के लिए और ज्यादा उपयोगी बना दिया है। यदि हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं है किंतु हमें एटीएम से पैसा निकालना हो तो हम YONO APP की सहायता से अपने बैंक अकाउंट से एसबीआई एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।


Also Read:हार्वेस्टर टेक्नोलॉजी:किसानों के लिए आई कुछ क्रांतिकारी मशीनें,अब घंटों का काम सिर्फ कुछ मिनटों में


बिना एटीएम कार्ड के पैसा कैसे निकालें?

जब हम SBI के एटीएम में पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो एटीएम मशीन की स्क्रीन पर सबसे पहले ही एक QR Code का ऑप्शन होता है उसी की यार कोर्ट के माध्यम से हम अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं उसके लिए हमें एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।YONO APP के माध्यम से हम क्यूआर कोड स्कैन करके पैसा निकाल सकते हैं।

SBI ATM YONO APP

कैसे काम करता है Yono App?

ATM card के बिना अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले हमें SBI एटीएम की होम स्क्रीन पर QR code का एक ऑप्शन दिखाई देता है, उस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक QR-code ओपन हो जाएगा, उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में एसबीआई YONO APP ओपन करके सबसे ऊपर स्केनर का ऑप्शन मिलेगा।

स्कैनर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ATM मशीन की स्क्रीन पर जो क्यूआर कोड दिख रहा है उसे स्कैन करेंगे। स्कैन करते ही एटीएम मशीन आपके बैंक अकाउंट की डिटेल मैच कर लेगी तथा आपको जितने रुपए निकालने हैं उतने धनराशि भरकर आप अपने रुपए निकाल सकते हैं।

QR-code के माध्यम से बिना OTP के निकल जाएगा पैसा:

ATM मशीन से इस प्रकार से रुपए निकालने के लिए हमें किसी प्रकार के OTP की आवश्यकता नहीं होती है, जैसे ही हम क्यूआर कोड स्कैन करते हैं उसके साथ ही एटीएम मशीन हमारे बैंक अकाउंट की डिटेल को कैच कर लेती है तथा बिना ओटीपी के ही हमारा अकाउंट ओपन हो जाता है उसके बाद हमें जितना पैसा निकालना है उसमें धनराशि भरने के बाद इतना धन हमें प्राप्त हो जाएगा।

Phone pe, Google pay या UPI स्कैनर पर नहीं काम करेगी SBI की है सुविधा:

जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके मोबाइल में YONO APP होना बहुत जरूरी है और योनो एप में आपका अकाउंट लिंक होना बेहद जरूरी है ।

उसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। कुछ लोगों का मानना है कि स्केनर तो Phone Pe या Google pay या UPI में भी दिए रहते हैं, तो क्या फोन पे या गूगल पे के माध्यम से भी क्यूआर कोड स्कैन करके पैसा निकाला जा सकता है?

यह बिल्कुल गलत है फोन पे या गूगल पे के माध्यम से QR-Code स्कैन करके एसबीआई एटीएम से पैसा नहीं निकाला जा सकता, क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए आपको अपने योनो एप में स्कैनर के ऑप्शन पर क्लिक करके उस कोड को स्कैन करना होगा तभी आपके अकाउंट की डिटेल मैच होगी।

Similar Posts