Apple iPhone 14 Pro: World का सबसे पसंदीदा फोन है iphone 14 Pro
Apple iPhone 14 Pro Review: दुनिया के सबसे पसंदीदा फोन की बात अगर की जाए तो iphone 14 Pro दुनिया में पहले नंबर पर आता है। Apple के 14 सीरीज के मोबाइल फोन में मार्केट में धूम मचा रखी है।Apple की इस सीरीज के मोबाइल ग्राहकों को काफी पसंद आते रहे हैं। 14 प्रो तो दुनिया के सबसे पसंदीदा Phone में से पहले नंबर पर आता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Apple के इस फोन के मॉडल में कोई भी चेंज नहीं किया गया यह फोन देखने में पिछले मॉडल की तरह ही है। इस बात को लेकर ग्राहकों ने कुछ नाराजगी जरुर व्यक्त की लेकिन इस फोन के जबरदस्त फीचर को देखते हुए लोगों ने अपनी नाराजगी वापस ले ली और इस फोन को काफी पसंद किया।
iPhone 14 Pro Price
Apple के फोन की कीमत की बात की जाए तो यह फोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन के बेस मॉडल की कीमत ₹1,29,900 है। Base model हमें 128 GB स्टोरेज की क्षमता से साथ मिल जाता है। इसके अलावा दूसरा वेरिएंट आता है 256 GB स्टोरेज के साथ, जिसकी कीमत ₹1,39,900 है। फोन के पहले वैरीअंट और दूसरे वेरिएंट में ₹10000 का अंतर है।
Also Read:Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग का अब तक का सबसे दमदार फोन, देखें आकर्षक लुक
इस फोन का तीसरा मॉडल 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत क्रमशः ₹1,59,900 और ₹1,79,900 है। इस फोन की कीमत जितनी है उससे कहीं अधिक इस फोन की क्षमता है। यह फोन आपको कभी निराश नहीं करेगा।
iPhone 14 Pro Camera
14 Pro सीरीज के सभी मोबाइल में एक समान कैमरे दिए गए हैं। यदि इस फोन की बात की जाए तो Apple ने इस फोन के कैमरे को अपग्रेड किया है।इस फोन रियर कैमरे में पहला कैमेरा 48 मेगापिक्सल का मिल जाता है। जिसमें क्वैड पिक्चर प्राइमरी सेंसर मिल जाता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल के दो अन्य अल्ट्रा वाइड कैमरा फोन में मिल जाते हैं। जिनकी मदद से 48 MP की ProRAW पिक्चर्स भी बड़ी आसानी से खींची जा सकती है।
इस फोन का कैमरा iPhone 13 Pro की तुलना में 2 गुना है।Apple ने एक फोन के कैमरे के अपग्रेड करते हुए इस फोन के मुख्य सेंसर में 2x ऑप्टिकल जूम ऐड किया है । जिससे फोन में जूम के चार ऑप्शन मिल जाते है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी फोन में दिया गया है, जो एक दमदार सेल्फी के लिए जाना जाता है।
iPhone 14 Pro Battery
Apple के किसी भी मॉडल में आज तक ग्राहकों की बैटरी को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं रही है। हालांकि iphone 13 Pro में लोगों ने बैटरी बैकअप को लेकर Apple कंपनी से जरूर शिकायत दर्ज कराई थी। इस को ध्यान में रखते हुए 3200mAH की बैटरी को अपग्रेड वर्जन के साथ दिया है।
Apple के इस फोन में 20 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जो फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है। यानी फोन को 100% चार्ज करने में लगभग 1 घंटे का समय लग जाता है।13 Pro की बैटरी की शिकायत के बाद ग्राहकों की डिमांड पर एप्पल ने बैटरी पर बहुत काम किया है जिसका नतीजा यह निकला कि अभी तो 14 pro में बैटरी से संबंधित कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
iPhone 14 Pro Colours
यह फोन आपको चार कलर में उपलब्ध हो जाता है। चारों कलर इतने जबरदस्त हैं कि फोन की लुक और कलर दोनों एक साथ हो जाने पर किसी भी व्यक्ति का मन इस फोन की ओर आकर्षित हो जाता है।
यह फोन स्पेस ब्लैक, डीप पर्पल, सिल्वर और गोल्ड कलर में आपको मिल जाता है । इस फोन के सिल्वर और गोल्डन कलर को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया है। परंतु ऐसा नहीं है कि स्पेस ब्लैक और डीप पर्पल कलर भी किसी मामले में पीछे हैं यह दोनों कलर भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं।
Apple iPhone 14 Pro Specification& Features
Apple के इस दमदार फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जाए तो यह फोन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फोन कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि दुनिया के सभी फोनों में से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फोन आईफोन 14 प्रो है। फोन का आकर्षक डिजाइन किसी भी फोन को टक्कर देने की क्षमता रखता है।
इसके साथ ही इस फोन में 120 Hz Promotion डिस्प्ले दिया गया। जो फोन की बैटरी को बचाने में काफी मदद करता है। इसके अलावा फोन में iOS 16 सॉफ्टवेयर आपको out-of-the-box मिल जाता है। दमदार कैमरे के साथ एवं फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस बजट में यह एक बेस्ट फोन है।