Amroha Tazia News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया, 2 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
Amroha Tazia News: उत्तर प्रदेश के Amroha जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मोहर्रम का जुलूस निकालते समय ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, हाई टेंशन लाइन से टकराते हैं ताजिए में बुरी तरह आग लग गई जिससे ताजिए के साथ चल रहे लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई एवं 50 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर अधिकारियों का जमावड़ा है। बताया जा रहा है कि घायलों में अधिक संख्या में बच्चे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Amroha Tazia News:क्या है पूरी घटना?
यह घटना उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा जिले के डिडोली थाना क्षेत्र के पतेई खालसा गांव की है। जहां मोहर्रम के मौके पर शाम के समय ताजिए को लेकर हुजूम दार लोग ताजिया दफन करने के लिए कर्बला की ओर जा रहे थे। रास्ते में पढ़ने वाली हाईटेंशन लाइट से अचानक ताजिया टकरा गया।
देखें लाइव वीडियो –Click Here
ताजिया जैसे ही हाईटेंशन लाइट से टकराया वहां जोरदार धमाका हुआ एवं चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। दो लोगों की बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य कुछ लोगों को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Amroha Tazia News: घायलों को उपचार के लिए भेजा?
Amroha जिले में घटित घटना से चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। CMO Amroha ने बताया कि हादसे में कुल 52 लोग घायल हुए हैं जिनमें से लगभग 16 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य लोगों को उनके परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिनका उपचार जिला अस्पताल अमरोहा में चल रहा है उनमें इमरान, फरदीन, सलीम, मौहम्मद इमरान, अजीम, जियान, समीर, अनादिर , शाकिर , गुड्डू , मौहम्मद अरकान, आकिर, मुस्तफा, रिहान , अयान , इस्राइल आदि शामिल है।
इसके अतिरिक्त जिन लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है उनमें मुसाहिद, शादाब , मौहम्मद आलम , आसिफ, मुन्नन, उस्मान, शान मौहम्मद, रिजवान, साबिर, जैनुल, उवैभ, रविभ, भूरा, हामिद, जैदी, वेश, फाजिल, आभिक, इमरान, रियाजुल, समीर, मुस्तफा, अभद, सलीम, शाने आलम हैं। इनके अतिरिक्त 10 लोगों के नाम की जानकारी अभी नहीं हो पाई है।
Amroha Tazia News: घटनास्थल पर Amroha के SP व DM मौजूद
घटना की जानकारी मिलते ही अमरोहा जिले के SP ADITYA LANGEH एवं जिलाधिकारी महोदय श्री राजेश कुमार त्यागी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड की व्यवस्था करा कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। अचानक घटी इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हर कोई बस इसी बात की चर्चा में लगा हुआ है कि अचानक ताजिया में करंट कैसे उतर आया।
Amroha Tazia News: घायलों में अधिक संख्या में बच्चे शामिल
हाईटेंशन लाइट से ताजिया टकराने से घटी इस घटना में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर लगभग 1000 लोगों की भीड़ थी। जैसे ही लाइन से टकराने पर ताजिए में धमाका हुआ उसी दौरान भगदड़ मच गई। कुछ लोग आग झुलस गए तो कुछ लोग भगदड़ से घायल हो गए। घायलों में अधिक संख्या में बच्चे शामिल हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में चल रहा है।