Amazon : Apple iphone 14 plus के सस्ते होते ही ग्राहकों मैं खरीदने की होड़ मची हुई है। iPhone 14 plus अपने एमआरपी प्राइस लगभग ₹14000 सस्ता हो गया है। आपको यह छूट वेस्ट डील ऑफर के अंतर्गत मिल रही है। 128GB स्टोरेज के साथ लाल कलर वाले 14 plus पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा डिस्काउंट?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Amazon से खरीदने पर मिलेगी भारी छूट:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazon Great Summer Sale 2023 शुरू हो गई है । सेल के अंतर्गत यदि आप iphone 14 plus खरीदते हैं तो आपको 15% डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही आईसीआईसीआई या कोटक बैंक से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बैंक ऑफर के तहत 10% की छूट यानी लगभग ₹1000 की बचत होगी।
कुल कितने रुपए की होगी बचत?
Amazon Great Summer Sale के अंतर्गत iphone 14 प्लस को खरीदने पर 15 % की छूट मिल रही है, छूट के बाद यह फोन आपको ₹75999 में लिस्ट किया गया है जबकि 3 प्लस की एमआरपी कीमत ₹89900 है, इसका मतलब आपको यह फोन लगभग ₹14000 सस्ता मिल रहा है।इस बेस्ट डील का जल्द से जल्द फायदा उठाएं, ऑफर सीमित समय के लिए है।
Also Read: Nokia 7610 Pro Max: Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता एवं दमदार 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
एक्सचेंज ऑफर पर होगी ₹19950 की बचत:
Great Summer Sale के अंतर्गत Amazon ने अपने ग्राहकों के लिए एक और जबरदस्त ऑफर दिया है जिसमें आप अपना पुराना एप्पल का मोबाइल फोन एक्सचेंज करने पर लगभग ₹19950 की बचत होगी। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके फोन की कंडीशन और फोन के मॉडल पर निर्भर करता है।
iPhone 14 plus के जबरदस्त फीचर्स:
Apple iphone 14 plus आपको 6.7 inch की सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले के साथ मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1284×2778 pixel मिलता है।14 plus में 2 बैक Cemra मिलता है। जिसमें दोनों कैमरे 12-12 MP के पाए जाते है।तथा दूसरी तरफ फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह आईफोन iOS 16 के साथ 128जीबी मेमोरी एवं Red Colour के साथ मिलता है।iPhone 14 plus में Hexa Core Apple A15 Bionic (5 nm) processor दिया गया है।