Alldocube iPlay 50 Mini Specifications: यदि आप पढ़ाई करते हैं या आपका कोई छोटा बिजनेस है, जिसके लिए आप फोन पर काम नहीं कर पाते हैं और आप एक मिनी टेबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Alldocube iPlay 50 Mini एक जबरदस्त मिनी टेबलेट है। इसकी कीमत मात्र ₹10000 है और इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी अच्छी दिए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Alldocube iPlay 50 Mini के स्पेसिफिकेशन:
मात्र ₹10000 से भी कम कीमत में मिलने वाले इस नए टेबलेट में 8 पॉइंट 4 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जिसमें 1920×1200 और 270 पीपीआई का रिजर्वेशन मिलता है। आपको यह नया मिनी टैब 4GB रैम और 64GB रोम यानी स्टोरेज के साथ मिलता है। इतनी कम कीमत में इससे अच्छे स्पेसिफिकेशन एवं फीचर्स वाला लैपटॉप और टेबलेट मिलना असंभव है।
Alldocube iPlay 50 Mini की बैटरी:
iPlay 50 Mini टेबलेट में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही आपको 10 वाट चार्जिंग वाला एडॉप्टर दिया जाता है जिससे यह है टेबलेट बहुत कम समय में फुल चार्ज हो जाता है और बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा रहता है साथ ही इसमें डबल साइडेड कैपेसिटी स्टाइलिश कीबोर्ड और केस भी दिया गया है।
Alldocube iPlay 50 Mini की कीमत:
iPlay 50 Mini टेबलेट की कीमत लगभग 109.99 डॉलर है, यानी रूपों में देखा जाए तो लगभग ₹9700 में आपको एक बेहतरीन फीचर्स वाला मिनी टेबलेट मिल रहा है जिसे कैरी करना भी काफी आसान है। और इतनी कम कीमत में कोई दूसरा टेबलेट यामिनी लैपटॉप iPlay 50 की टक्कर में नहीं है।
Also Read: Nokia 7610 Pro Max: Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता एवं दमदार 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
इस टैबलेट में 4G डाटा डिवाइस कनेक्शन के साथ साथ बी ओ एल टी आई कॉल और मैसेज के लिए सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है इसमें डुअल बैंड WIFI, ब्लूटूथ 5.0 और GNSS का सपोर्ट भी मिल जाता है। हे टेबलेट एंड्राइड सिस्टम 13 IOS पर काम करता है। यदि आप भी एक नया टेबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो 10000 रुपए की कीमत में इससे अच्छा मिनी टेबलेट आपको नहीं मिलेगा।