हार्वेस्टर टेक्नोलॉजी:किसानों के लिए आई कुछ क्रांतिकारी मशीनें,अब घंटों का काम सिर्फ कुछ मिनटों में
हार्वेस्टर टेक्नोलॉजी: दुनिया में आज के समय में प्रत्येक इंसान किसी भी काम को कम से कम समय में करना चाहता है, और यह सही भी है कि जिस काम को करने के लिए कम समय लग सकता है उसे ज्यादा समय में क्यों करना।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे वैज्ञानिकों ने नई टेक्नोलॉजी के अनुसार कुछ ऐसी मशीनें इजात की हैं जिससे किसानों को मैं सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि मुनाफा भी अधिक होगा। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ क्रांतिकारी मशीनों के बारे में..
1. पीनट हार्वेस्टर
इस मशीन का नाम है पीनट हार्वेस्टर, जैसा कि नाम से ही समझ में आता है कि यह मशीन खेतों से मूंगफली निकालने के काम आती है। जब मूंगफली की फसल तैयार हो जाती है तो खेतों से मूंगफली निकालने के लिए बहुत सारे मजदूरों की आवश्यकता होती है, और बहुत ही सावधानीपूर्वक मूंगफली को निकाला जाता है ताकि मूंगफली फट ना जाए।

पीनट हार्वेस्टर द्वारा यह काम बहुत ही आसानी एवं बहुत सावधानीपूर्वक किया जाता है। पीनट हार्वेस्टर की मदद से बहुत ही कम समय में अधिक से अधिक मूंगफली जमीन से निकाली जा सकती है।
Also Read:Alldocube iPlay 50 Mini: पढ़ाई के लिए चाहिए मिनी टैबलेट, कीमत मात्र ₹10000
पीनट हार्वेस्टर दोनों तरफ से मिट्टी को उठाते हुए बीच में दवा देता है जिससे मूंगफली का पौधा जमीन के अंदर एवं मूंगफली जमीन के ऊपर आ जाती है जिससे आसानी से मूंगफली को इकट्ठा किया जा सकता है।
2. रीपर हेड
रीपर हेड नामक मशीन का काम खेतों में लगी फसलों को काटने में किया जाता है। इस मशीन की सहायता से खेतों में लगी तकरीबन सभी फसल को आसानी से काटा जा सकता है।

खेत में लगी गेहूं की फसल को काटने के लिए अधिक मजदूरों की आवश्यकता होती है एवं दरांती से काटने पर अधिक समय भी खर्च होता है परंतु रीपर हेड की सहायता से अधिक से अधिक मजदूरों का काम एक ही व्यक्ति बहुत कम समय में कर सकता है। इस मशीन का ब्लेड इतना मजबूत होता है कि खेतों में लगी गन्ने की फसल को आसानी से काटा जा सकता है।
3.फॉरेस्ट मल्चर
इस मशीन का काम एक प्रकार से लैंड क्लीनिंग ही है। ज्यादातर देखा जाता है कि जब हमारे किसान भाई अपने खेतों से पेड़ कटवाते हैं तो उन पेड़ों की मोटी मोटी जड़े खेतों में ही रह जाती हैं जिन्हें निकालना बहुत ही मुश्किल होता है। परंतु फॉरेस्ट मल्चर की सहायता से इस काम को बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
यह मशीन पहले तो जमीन से उन जड़ों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाल लेती है। मशीन में पीछे की तरफ लगे ब्रश की सहायता से जरिया लकड़ी के उस टुकड़े को पूरी तरह से नष्ट कर देती है। और पूरी तरह से उस लकड़ी को मिट्टी में मिला देती है।
4.पोटैटो हार्वेस्टर
पोटैटो हार्वेस्टर की मदद से खेत में लगी आलू की फसल पूरा हो जाने के बाद जमीन से आलू निकालने के काम में लाया जाता है। यदि मजदूरों की सहायता से फिर से आलू निकाले जाएंगे अधिक मजदूरों के साथ साथ अधिक समय भी लगेगा परंतु पोटैटो तो हार्वेस्टर की सहायता से इस काम को बहुत ही सावधानी पूर्वक एवं आसानी से किया जा सकता है।
इस क्रांतिकारी मशीन में आगे की तरफ एक ब्लेड लगा होता है, जिसकी सहायता से आलू को मिट्टी सहित कर मशीन में डाल दिया जाता है, इसके बाद मशीन में पीछे की तरफ लगी जाली की सहायता से मिट्टी को निकाल दिया जाता है कन्वेयर बेल्ट की सहायता से कर लिया जाता है।
5.रेडिश हार्वेस्टर
इस मशीन का इस्तेमाल जमीन से मूली उखाड़ने के लिए किया जाता है, इस मशीन में लगी बेल्ट जमीन में लगी मूली के पत्तों को जकड़ लेती है उससे मशीन के आगे की तरफ चलने पर मूली अपने आप उखड़ कर बेल्ट के साथ-साथ ऊपर चढ़ती रहती है।
मशीन में ऊपर की तरफ लगे ब्लेड से मूली के पत्ते कट कर गिर जाते हैं एवं मूली को किसानों द्वारा एकत्र किया जाता है। इस प्रकार से यह मशीन भी है काफी उपयोगी है।