बॉलीवुड

बॉलीवुड:छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले समीर खाखर का बुधवार तड़के मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से 71 साल की उम्र में निधन हो गया। इन्हें कई टीवी शोज और फिल्मों में देखा गया है। आइए जानते हैं दिवंगत एक्टर समीर के कुछ खास किरदारों के बारे में जिससे उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास छाप छोड़ी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीते दिन उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका निधन हो गया। समीर ने छोटे-छोटे किरदारों से की दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। एक समय के बाद एक्टर ने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे।

बॉलीवुड

समीर खाखर ने अपने अभिनय के जरिये छोड़ी अमिट छाप:

समीर खाखर के बारे में 15 मार्च को जिस किसी को भी यह जानकारी प्राप्त हुई है कि यह अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहा तब किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है। सिर्फ 7 दिनों के अंदर में ही बॉलीवुड ने अपने दो अद्भुत कलाकारों को खो दिया है जिसकी वजह से लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी पूरा बॉलीवुड सतीश कौशिक के जाने से उबर भी नहीं पाया था किअब समीर के जाने से लोग और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं।

समीर उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने पहले तो छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखाया और उसके बाद बड़े पर्दे पर भी उन्होंने बहुत शानदार कलाकारी दिखाई और उनके जाने के बाद कहीं ना कहीं अब बॉलीवुड में एक ऐसी अपूरणीय क्षति हो गई है जिसे कोई नहीं भर सकता है।

साँस लेने में तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था:

उनके भाई गणेश खाखर ने बताया कि कल से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बाद में वे बेहोश हो गए। तब हमने डॉक्टर को बुलाया, जिसने हमें सलाह दी कि समीर को अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए।

हम उन्हें लेकर एमएम हॉस्टिपल गए। वहां उन्हें ICU में भर्ती किया गया। बेहोशी की हालत में ही उन्हें मल्टिपल ऑर्गन फेलियर हो गया और वे सुबह करीब 4:30 बजे चल बसे। सुबह करीब 10:30 बजे बोरीवली के बाभई नाका श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इन फिल्मो में काम कर चुका था यह दिग्गज अभिनेता:

दिवंगत अभिनेता समीर खाखर मनोरंजन, सर्कस जैसे सीरियल्स में भी काम किया था। समीर ने ‘परिंदा’, ‘ईना मीना डीका’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’, ‘आतंक ही आतंक’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ़’, ‘अव्वल नंबर’, ‘प्यार दीवाना होता है’, ‘हम हैं कमाल के’ जैसी कई फ़िल्मों में चरित्र भूमिकाएं भी निभाईं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म ‘जवाब हम देंगे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंदा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

साल 1994 में आई गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘राजाबाबू’ में समीर खाखर ने अमावस नाम का किरदार निभाया था। समीर का ये रोल लोगों को काफी याद रहता है। इसमें उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी। एक्टर ने दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ी थी।

परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 2014 में आई फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में समीर खाखर को अल्पेश भाई के किरदार में देखा गया था। इनके अलावा भी समीर ने कई फिल्मों और शोज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।

1986 में दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभाया था:

बॉलीवुड

समीर खाखर ने 4 दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती नाटकों के जरिए की थी। लेकिन उनको पहचान 1986 में दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में ‘खोपड़ी’ के किरदार से मिली। ये रोल उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बना और फिर उन्होंने कई सारे ऐसे किरदार निभाई जिसने लोगों के दिलों में समीर के लिए एक खास और अलग जगह बना दी।

यह भी पढ़े –

अरुणाचल प्रदेश: इंडियन आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश ,दोनों पायलेट के शव बरामद

दर्दनाक: यूपी के संभल में कोल्ड स्टोर की छत गिरी, 20-25 लोगो के दबे होने की आशंका

By admin