फर्रुखाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कायमगंज में मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर के एक खेत में एक महिला अपने नवजात शिशु को फेंक कर चली गई। मामले कीसूचना मिली तो एसओ मेरापुर ने पहुंचकर नवजात शिशु को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। जहां वह स्वस्थ बताया गया। बताया जा रहा है कि शिशु लड़का है, यह बात फैलने पर शिशु को गोद लेने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन व बाल कल्याण समिति को सूचना दी है। बता दें इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसओ शिशु को अपनी गोद में लेते हुए नजर आ रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर के एक खेत में एक महिला अपने नवजात शिशु कोफेंक कर चली गई। सूचना पर एसओ मेरापुर ने पहुंचकर नवजात शिशु को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। जहां वह स्वस्थ बताया गया। शिशु लड़का है, यह बात फैलने पर शिशु को गोद लेने वालों की होड़ लग गई। पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन व बाल कल्याण समिति को सूचना दी है।
सूचना पर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर खेत से बच्चें को उठाकर,सीएचसी में ले जाकर कराया भर्ती
#Farrukhabad : खेत में पड़ा मिला नवजात बच्चा
नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे
सूचना पर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर खेत से बच्चें को उठाकर,सीएचसी में ले जाकर कराया भर्ती
थाना मेरापुर क्षेत्र के गनेशपुर गांव का मामला@fatehgarhpolice @DMFarrukhabadUP pic.twitter.com/PpwsIJrP3I
— Janhit Times (@janhit_times) March 13, 2023