संभल के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू से भरे आर कोल्ड स्टोर की छत अचानक गिर पड़ी। छत के मलबे और आलू के नीचे, वहां काम कर रहे 20-25 मजदूरों के दबने की आशंका है। मौके पर करीब 8 जेसीबी मलवा हटाने में लगी हैं। आसपास लोगों की भारी भीड़ लगी है। डीएम-एसपी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने में लगे हैं।घटना से आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोर के केबिन में तोड़फोड़ की। सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। करीब 8 जेसीबी को मलबा हटाने के लिए लगाया गया है। इस दौरान लोगों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई। स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में लगे हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अचानक गिर गई कोल्डस्टोर की छत:
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में आलू से भरे कोल्ड स्टोर की छत बृहस्पतिवार को अचानक गिर गई. हादसे के समय स्टोर के अंदर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे, जो मलबे के अंदर दब गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मलबा हटाकर मजदूरों की जान बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मलबा हटाने के लिए 8 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. उत्तर प्रदेश में हालिया दिनों में कोल्ड स्टोर की छत गिरने का यह दूसरा मौका है. मेरठ के दौराला में भी 24 फरवरी को पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोर की छत बायलर में विस्फोट के कारण गिर गई थी. उस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए थे.
5 मजदूरों को मलबे से निकला जा चूका है:
हादसा संभल जिले के चंदौसी कस्बे की इस्लाम नगर रोड पर हुआ है. डीएम और एसपी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, अब तक मलबे से 5 मजदूर निकाले जा चुके हैं. इनके नाम किशोरी (26) और भूरे (26) निवासी गांव एतोल, राम मोहन (32) और प्रेम (30) निवासी कैथल तथा मनोज (28) निवासी गांव बर्राई हैं.
डीएम संभल ने बताया कि अभी तक 5 मजदूरों को मलबे के नीचे से निकल लिया गया है। बाकी मजदूरों को निकले का प्रयास किए जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर कोल्ड स्टोर संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड बर्रई में स्थिति है। कोल्ड स्टोर में आलू भरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि यहां क्षमता से अधिक आलू को भराव कर दिया गया। रैक ओवरलोड होने के कारण गिर पड़ी। उसके साथ कोल्ड स्टोर की छत भी नीचे आ गिरी। आलू व छत के मलबे में करीब 20 से 30 मजदूरों के दबने की आशंका है।