World Cup 2023: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम विश्व कप में भारत के लिए रहा है भाग्यशाली
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु: भारत में होने वाले इस साल विश्व कप का इंतजार तो सभी कर रहे हैं विश्व कप शुरू होने में मात्र 86 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों इन 86 दिनों का खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है जिसके बाद वह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का भरपूर मजा ले सकें तथा अपने देश भारत को एक बार फिर विश्व विजेता बनता देंखे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!फैंस भारतीय टीम से यही अंदाजा लगाएंगे कि भारतीय टीम एक बार फिर अपने देश की उम्मीदों पर खरी उतरे और भारत को एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप का बादशाह बनाए। यदि विश्वकप की बात की जाए तो भारत के लिए बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भाग्यशाली रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने अपने बड़े से बड़े प्रतिद्वंदी को धूल चटाई है जिस कारण इस मैदान पर भारत का दबदबा बना रहता है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बारे में कुछ खास बातें:
भारत के बेंगलुरु में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम है। जिसमें बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम सन 1969 में स्थापित हुआ था। इस मैदान में 40000 लोगों की कैपेसिटी है यानी एक बार में 40000 लोग एक समय में स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं। यदि इस मैदान की बात की जाए तो इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर भारत के ही नाम है। भारत में सन 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे। जो अभी तक इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर रहा है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित शर्मा ने लगाया अपना पहला एकदिवसीय दोहरा शतक:
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के लगभग सभी खिलाड़ियों के लिए लकी रहता है। एक तरफ जहां विराट कोहली आईपीएल में बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं तो विराट कोहली का यह घरेलू मैदान हो जाता है विराट कोहली के आंकड़े भी इस मैदान पर काफी अच्छे हैं।
Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी ये 10 टीमें, नीदरलैंड ने क्वालीफाई कर रचा इतिहास
दूसरी तरफ भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम काफी रास आता है। रोहित शर्मा ने सन 2013 में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट का अपना पहला दोहरा शतक इसी मैदान पर लगाया था। रोहित शर्मा ने 209 रन की शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा के दोहरे शतक से भारतीय टीम के कप्तान को इस मैदान पर बैटिंग करने में अच्छा अनुभव मिलेगा।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत का प्रदर्शन:
भारत ने अभी तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 21 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें भारतीय टीम ने 14 मैच जीते हैं। जबकि 5 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैदान पर भारत का इंग्लैंड के विरुद्ध एक मैच टाई हुआ है तथा एक मैच बेनतीजा रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत काफी ज्यादा है। भारतीय टीम एक बार फिर यही उम्मीद करेगी कि यह मैदान भारत के लिए पिछले वर्ल्ड कप सालों की तरह ही भाग्यशाली बना रहे।
चिन्नास्वामी में कभी नहीं हारा भारत:
विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम कभी भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसी भी प्रतिद्वंदी से नहीं हारी है। भारतीय टीम ने सन 1987,1996 और 2011 विश्वकप में अपने मुकाबले इस मैदान पर खेले थे और उनमें से भारतीय टीम ने कभी भी हार का स्वाद नहीं चखा है। इस मैदान पर विश्व कप में भारतीय टीम अजेय है। जिस कारण भारतीय टीम का इस मैदान पर मनोबल काफी ऊंचा रहता है। अब देखना यह होगा कि विश्व कप 2023 में भी भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को कायम रख पाती है या नहीं।
World Cup 2023 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे पांच मुकाबले:
विश्व कप 2023 का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। उनका इंतजार खत्म होने में अभी 86 दिन शेष हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हमेशा ही दर्शक देगा पूर्ण रूप से भरी पाई जाती है। जिससे क्रिकेट का रोमांस और ज्यादा बढ़ जाता है। इस वर्ष होने वाले विश्वकप में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 5 मुकाबले खेले जाने हैं।
जिनमें पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच, तीसरा मुकाबला 4 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच, चौथा मुकाबला 9 नवंबर को न्यूजीलैंड एवं श्रीलंका के बीच तथा पांचवा और अंतिम मुकाबला 11 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले दोपहर 2:00 बजे से पहले जाएंगे।