आदमखोर कुत्तों ने ली मासूम की जान

आदमखोर कुत्तों के हमले से 1 मासूम की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज क्षेत्र में आवारा एवं आदमखोर कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। आसपास के लोगों ने नगर निगम एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर काफी बार शिकायत की किंतु कोई नतीजा नहीं निकला। इसका नतीजा यह निकला आदमखोर कुत्तों ने एक और मासूम बच्चे की जान ले ली। तथा दूसरे 6 वर्ष के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आदमखोर कुत्तों ने ली मासूम की जान

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उस मासूम बच्चे को बचा कर अस्पताल में भर्ती कराया। उस 6 साल के बच्चे अर्श की हालत गंभीर है। बंडिया एवं खना गोटिया के लोगो में कुत्तों का भय बना हुआ है। लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने में खतरा महसूस कर रहे हैं।

खेलते हुए बच्चों पर आवारा कुत्तों ने किया हमला:

घटना मंगलवार की शाम की है, सीबीगंज के खना गोटिया इलाके के निवासी इरफान का बेटा अयान उम्र लगभग 10 वर्ष अपने दोस्तों के साथ ईदगाह के पास खेल रहा था। बच्चे खेलने में मस्त थे तभी अचानक आवारा खूंखार कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। इस हमले में अयान के सिर को कुत्तों ने नोच नोच कर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई तथा अयान के साथ खेल रहे मुस्तकीम के 6 साल के बेटे अर्श को कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया।

आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चों को बचाया लेकिन तब तक अयान की मौत हो चुकी थी एवं अर्श गंभीर रूप से घायल था। अर्श को पास के अस्पताल में भर्ती कराया,उसका इलाज चल रहा है।

सिर का मांस नोंचने की वजह से हुई अयान की मौत:

आदमखोर कुत्तों के हमले

आदमखोर कुत्तों ने मासूम बच्चे आयाम के सिर पर हमला किया एवं उसके सिर के मांस को नोच नोच कर खा गए। जिस कारण अयान की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि परिवार वालों ने बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया, जहां पर डॉक्टर ने अयान को मृत घोषित कर दिया तथा अर्श की हालत गंभीर है।

आए दिन आदमखोर कुत्तों के हमले से होती है मौत:

बरेली जिले में आए दिन आदमखोर कुत्तों के हमले से मौत होने की घटना सामने आती है। नगर निगम ने आवारा कुत्तों का आतंक खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिस कारण आए दिन आवारा कुत्ते हैं किसी न किसी पर हमला करके उसकी जान ले लेते हैं। लगभग 1 माह पहले भी बंडिया निवासी अवधेश गंगवार की 2 साल की मासूम बेटी को आदमखोर कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला था। लेकिन आवारा कुत्तों से स्थानीय लोगों के बचाव हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Similar Posts