अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर ! सामने आयी 4 नई तस्वीरें , देखें
Ayodhya: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। जिसका कार्य तेजी एवं सुचारू रूप से चल रहा है । अक्षय तृतीया के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भ ग्रह एवं मंदिर की बाहर की तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है. जय श्री राम!”
कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है।
जय श्री राम!
The hard work of millions of Shri Ram Bhakts is finally taking shape in the form of a Divya Janmabhumi Mandir.
Jai Shri Ram! pic.twitter.com/T1mPm4ZT6O
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 22, 2023
तस्वीरों को देख मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी अपनी प्रतिक्रिया:
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तस्वीरों को देख कर अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट करते हुए कहा कि “शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह ‘राष्ट्र मंदिर’ साकार हो रहा है…
सियावर रामचंद्र की जय!”
शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह 'राष्ट्र मंदिर' साकार हो रहा है…
सियावर रामचंद्र की जय! https://t.co/AX0oAhVCEe
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 22, 2023
समय-समय पर श्री राम मंदिर की तस्वीरें जारी करता रहेगा ट्रस्ट :
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि हम समय-समय पर श्री राम मंदिर की तस्वीरें शेयर करते रहेंगे। अक्षय तृतीया के मौके पर ट्रस्ट ने राम मंदिर की जो तस्वीरें शेयर की थी वह खूब वायरल हो रही है। लोग तस्वीरों को देखना काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रीराम का एक भव्य मंदिर तैयार होने जा रहा है। जो देश के सर्वोच्च मंदिरों में से एक होगा।
तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे भक्त:
अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य मंदिर की तस्वीरें जैसे ही ट्रस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की वैसे ही यह तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल होने लगी भक्तों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया और इन तस्वीरों को काफी पसंद भी किया है। बीते दिनों में ट्रस्ट द्वारा शेयर की गई निर्माणाधीन गर्भ ग्रह की तस्वीरों को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा भक्तों ने तस्वीरों को काफी पसंद किया।